सांसदों के वेतन-भत्ते में 30 % कटौती का प्रस्ताव लोकसभा में पेश

नई दिल्लीः लोकसभा में आज संसद सदस्य वेतन, भत्ता और पेंशन (संसोधन) विधेयक, 2020 पेश किया गया। इस विधेयक के अंतर्गत एक साल तक सांसदों के वेतन भत्ते में 30 प्रतिशत की कटौती की जाएगी। लोकसभा में ज्यादातर सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया। परंतु लोकसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी और अमरावती सांसद समेत कई संसद सदस्यों ने कहा कि सरकार चाहे तो हमारा पूरा वेतन ले ले, कोई भी सांसद इसका विरोध नहीं करेगा। लेकिन एमपी लैड्स फंड पूरा मिलना चाहिए। ताकि वे जनहित के काम कर सकें। वहीं टीएमसी के ही सांसद सौगत रॉय ने कहा कि जितना पैसा हो आप सांसदों से ले सकते हैं। आप हमारा पूरा वेतन ले सकते हैं लेकिन एमपी लैड्स फंड दे देजिए। हम इसी के सहारे अपने क्षेत्रों में काम करते हैं।

Related posts

3 Thoughts to “सांसदों के वेतन-भत्ते में 30 % कटौती का प्रस्ताव लोकसभा में पेश”

  1. […] राज्यसभा सांसद और लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, रामविलास पासवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वे दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल के आइसीयू में भर्ती हैं। उनके पुत्र और लोजपा अध्यक्ष सह सासंद चिराग पासवान ने 20 सितंबर को, अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को एक भावुक पत्र लिख कर मामले की जानकारी भी दी थी। उन्होंने पत्र में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सप्ष्ट कर दिया है कि अभी एनडीए में सीटों को लेकर कोई भी वार्ता नहीं हुई है। […]

  2. […] कल सदन की मर्यादा को तार-तार कर दी थी। कृषि विधेयक के विरोध में इन्होंने उपसभापति […]

Leave a Comment