प्रधानमंत्री ने किया नदी तट विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत मुजफ्फररपुर नदी तट विकास योजना का ऑन लाइन शिलान्यास किया। इस योजना के अंतर्गत 9.57 करोड़ की लागत से मुजफ्फररपुर के तीन नदी घाटों अखड़ाघाट, सिंकन्दरपुर सीढ़ी घाट एवं आश्रम घाट का विकास किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चलने वाली इन विकास परियोजनाओं से न केवल आस-पास के लोगों को लाभ होगा बल्कि बिहार का भी विकास होगा। प्रत्येक वार्ड में एलईडी स्क्रीन एवं एलईडी मोबाईल के जड़िये चैक चैराहों पर, नदी तट विकास योजना के इस ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था नगर विकास विभाग की ओर से की गई थी।

Related posts

3 Thoughts to “प्रधानमंत्री ने किया नदी तट विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास”

  1. […] बार फिर से बिहार को नौ राजमार्गों का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

Leave a Comment