राज्यसभा के सभापमि वेंकैया नायडु ने राज्यसभा के उन 8 सांसदों को पूरे माॅनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। इन सांसदों ने कल सदन की मर्यादा को तार-तार कर दी थी। कृषि बिल के विरोध में इन्होंने उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के सामने जाकर हंगामा किया था। इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने एक मार्शल के साथ धक्का-मुक्की की और रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर ताली पीटने लगे। उनके देखा-देखी दो और सांसद भी रिपोर्टिंग टेबल पर चढ़कर हंगामा करने लगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा नियमावली पुस्तिका को फाड़कर उपसभापति की ओर उछाल दिया। कुछ सांसदों ने उपसभापति की मेज पर लगी माइक को भी तोड़ने की कोशिश की। हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया था।

सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सभापति वेंकैया नायडू ने सदन के प्रस्ताव पर, हंगामे में याामिल सभी 8 सांसदों को माॅनसून सत्र की बची हुई अवधि के लिए निलंबित कर दिया। निलंबित सांसदों में आप के संजय सिंह, टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, कांग्रेस के नाजीर हुसैन, राजीव साटव, रिपुन बोरा, सीपीएम के ए. करीम और के.के. रागेश शामिल हैं। इसके साथ ही वेंकैया नायडू ने उपसभापति के विरूद्ध विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया।
[…] […]