भारत और रूस बने फिडे आनलाइन शतरंज ओलंपियाड के संयुक्त विजेता

विवादास्पद फाइनल के बाद, भारत और रूस को संयुक्त रूप से फिडे आनलाइन शतरंज ओलंपियाड का विजेता घोषित किया गया। प्रारंभ में रूस को विजेता घोषित किया गया था। वस्तुतः भारत के दो खिलाड़ी निहाल सरीन और दिव्या देशुमुख, समय के आधार पर अपनी बाजियां हार गई थी लेकिन उन्हें समय की ये हानि इंटरनेट कनेक्शन टूटने की वजह से हुई थी।

फिडे शतरंज ओलंपियाड विजेता

परिणाम की घोषणा के बाद भारत ने अपनी ओर से अधिकारिक आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद निर्णय को बदल कर फाइनल में खेलने वाले दोनों देशों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया। फिडे आॅनलाइन शतरंज ओलंपियाड का संयुक्त विजेता बनने पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेलमंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी।

Related posts

Leave a Comment