बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुुमार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले, महागठबंधन को मात देने के लिए अपने तुरूप का इक्का चल दिया है। राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण घोषणा में उन्होंने कहा कि अब से राज्य में यदि अनुसूचित जाति या जनजाति के किसी भी व्यक्ति की हत्या होती है तो मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 20 सितंबर तक अनुसचित जाति/जनजाति से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन आवश्यक रूप से कर दें।
दलित की हत्या पर परिजन को मिलेगी नौकरी-नीतीश कुमार
