पटनाः रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्रों की टीस से अभी राजद उबर भी नहीं पाया था कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर दूसरा करारा हमला बोल दिया है। उन्होंने लिखा है कि राजद में अब पांच महापुरुषों के स्थान पर, एक ही परिवार के पांच लोगों की फोटो छप रही है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आज कुछ पार्टियां टिकटों की खरीद-बिक्री कर रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। इससे समर्पित कार्यकर्ताओं की हकमारी भी हो रही है। दिग्गज नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने 10 सितंबर को, राजद से त्यागपत्र दे दिया था।
राजद में केवल एक ही परिवार के 5 लोगों की छप रही है फोटो: रघुवंश

[…] मंत्री और प्रख्यात समाजवादी नेता डाॅ. रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से बिहार में शोक की लहर है। […]