दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के सतर्क जवानों ने ट्रांस बॉर्डर तस्करों के प्रयासों को एक बार फिर से नाकाम कर दिया। जवानों ने इस बार प्रतिबंधित खांसी की दवा फेंसिडिल के 521 बोतल जब्त किए। इसके अलावा 06 मवेशियों को भी तस्करों के चुंगल से मुक्त कराने में जवान सफल रहे।
बीएसएफ ने पकड़ी फेंसीडील की खेप, 5 मवेशी भी छुड़ाए

[…] बीएसएफ ने पकड़ी फेंसीडील की खेप, 5 मवेशी… […]