बिहार विधानसभा के लिए सभापति का चुनाव भी रोमांचक होने की संभावना बन गयी है। वैसे तो सदन में बहुमत राजग गठबंधन का है परंतु महागठबंधन ने भी मैदान में ताल ठोक दी है कि वह स्पीकर की कुर्सी पर राजग को वाक ओवर नहीं देगा। राजग ने बीजेपी विधायक विजय सिन्हा को सभापति पद का प्रत्याशी बनाया है. जबकि महागठबंधन की ओर से राजद नेता अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा गया है। दोनों नेता आज अपना-अपना नामांकन भी कर चुके हैं। सभापति का चुनाव बुधवार को होगा। विधानसभा का अंकगणित महागठबंधन के पक्ष में तो नहीं ही दिख रहा है फिर भी अपना प्रत्याशी उतार कर उसने लड़ाई को रोमांचक तो बना ही दिया है।
स्पीकर के लिए राजग को वाकओवर नहीं, महागठबंधन ने ठोकी ताल

[…] […]