तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में, नगर निगम चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है। प्रचार के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह कहकर माहौल को गरमा दिया कि ओवैसी लिस्ट दें, रोहिंग्याओं पर वे कार्रवाई करेंगे। उनके इस बयान को वोटों के ध्रुवीकरण से जोड़ कर देखा जा रहा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कह चुके हैं।
ओवैसी लिस्ट दें, रोहिंग्या पर हम कार्रवाई करेंगे: अमित शाह
