रांचीः आयकर विभाग के छापे से झारखंड ही नहीं बल्कि देश के भी राजनीतिक गलियारे में एक बार फिर से चर्चा का बाजार गर्म है। ओडिशा आयकर विभाग की टीम ने, कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर पर छापा मारा। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान आयकर की टीम को नगद रूपयों का भंडार मिला है। अभी तक लगभग तीन सौ करोड रूपये की गिनती की जा चुकी है। सूत्रों के अनसार यह रकम अभी और बढ़ेगी क्योंकि अभी कई अलमारियों में भरे नोटों के बंडल की गिनती की जानी है। नोटों की अकूत संख्या का अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि काउुटिंग मशीन भी बार – बार गर्म हो जा रही है। गिनती के दौरान दो मशीन खराब हो चुके हैं। अभी 6 मशीनों से नोटों की गिनती की जा रही है।

आयकर की टीम ने सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इन ठिकानों में रांची के रेडियम रोड स्थित आवास, लोहरदगा के थाना टोली स्थित आवास और ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित एक आवास शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आयकर की टीम ने ओडिशा के सुंदरगढ़ स्थित आवास में जब छापेमारी की तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई।

तलाशी के दौरान उन्हें एक अलमारी, नोटों की गड्डियों से भरी मिली। अलमारी में पांच सौ, दो सौ और एक सौ के नोटों के बंडल भरे पड़े थे। नोटों को गिनने के लिए आयकर की टीम को, बैंक से काउंटिंग मशीन मंगानी पड़ी। सूत्रों के अनुसार अलमारी से लगभग 300 करोड़ रूपये नगद मिले हैं। नोटों की गिनती अभी जारी है और जब्त रकम के 3 सौ करोड से बहुत ज्यादा होने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में आयकर अधिकारियों ने अधिकृत रूप से अभी तक कुछ नहीं बताया है। आशा की जा रही है कि छापेमारी की कार्रवाई संपन्न होने के पश्चात, आयकर के अधिकारियों द्वारा इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
