जल्द ही शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन की शयनयान श्रेणी

वंदे भारत ट्रेन की शयनयान श्रेणी के कोच बनकर तैयार होने लगे हैं। स्लीपर क्लास वंदे भारत की पहली रेक तैयार हो चुकी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन का निरीक्षण भी किया है। स्लीपर क्लास के इस ट्रेन के सभी कोच पूर्णतः वातानुकूलित होंगे। संभावना जतायी जा रही है कि दिसंबर तक या इससे पहले भी, वंदे भारत शयनयान श्रेणी के ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। इन ट्रेनों का परिचालन, संभवतः एक से डेढ़ हजार किलोमीटर की दूरी वाले स्थानों के बीच होगा। इससे लोगों को रात भर में अपने गंतव्य की दूरी तय करने में मदद मिलेगी।

Related posts

Leave a Comment