चुनाव आयोग ने आज अपनी ओर से जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 29 नवंबर तक हर हाल में संपन्न हो जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही वाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव भी कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य राज्यों के 64 विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव साथ ही में कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग के अवर सचिव पवन दीवान के हस्ताक्षर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव के लिए तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही बिहार में आचार संहिता लग जाएगी।