फिल्मी सितारों में हड़कंप, श्रद्धा और सारा को एनसीबी ने भेजा ‘निमंत्रण’

जैसे-जैसे समय व्यतीत हो रहा है, रिया ड्रग्स मामले को लेकर मुंबई के फिल्मी सितारों की धक-धक तेज होती जा रही है। सभी को एक ही डर सता रहा है कि पता नहीं अगला नंबर किसका हो। एनसीबी की पूछताछ में रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में, फिल्मी दुनिया के कुल 25 लोगों के नाम उगले थे। इनमें कई नामी-गिरामी सितारे भी शामिल हैं। इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी समन भेजा गया है। एनसीबी के समन ने मुंबई के हीरो और हीरोइनों के दिल की चैन छीन ली है। पता नहीं कल किसके दरवाजे पर समन पहुंच जाए।

Related posts

2 Thoughts to “फिल्मी सितारों में हड़कंप, श्रद्धा और सारा को एनसीबी ने भेजा ‘निमंत्रण’”

  1. […] रोग कैंसर से जूझ रहे फिल्म अभिनेता संजय दत्त के स्वास्थ्य में काफी […]

Leave a Comment