विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिला नौ राजमार्गों का उपहार

विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से बिहार को नौ राजमार्गों का उपहार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार में 14,260 करोड़ रू० की लागत से बनने वाली 350 किलोमीटर लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आनलाइन शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने ‘घर तक फाइबर’ कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत बिहार के 45 हजार गांवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल नेटवर्क की पहुंच सुनिश्चित होगी। जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चैहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद भी उपस्थित थे।

Related posts

One Thought to “विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को मिला नौ राजमार्गों का उपहार”

  1. […] उपचुनावों की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में […]

Leave a Comment