योगी ने की हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति

इससे पहले की कोई मांग करे, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हाथरस केस की जांच, स्वयं ही सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी है। उन्होंने कहा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उससे जुड़े सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल के उद्देश्य से, यूपी सरकार इस प्रकरण की विवेचना केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के माध्यम से कराने की संस्तुति कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए उनकी सरकार संकल्पबद्ध है।

एसटीएफ कर रही थी मामले की जांच

इससे पहले तीन सदस्यीय एसटीएफ की टीम मामले की जांच कर रही थी। एसटीएफ की रिर्पोट के आधार पर ही वहां के एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर को योगी सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कड़ा संदेश दिया था। वहीं दूसरी ओर आज शाम को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी बंद कमरे में पीड़िता के परिजनों से भेंट की और घटना के निष्पक्ष जांच की मांग की।

Related posts

One Thought to “योगी ने की हाथरस केस की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति”

Leave a Comment