अगस्त महीने में टूट गया 44 साल के बारिश का रिकाॅर्ड

चालू अगस्त महीने में 44 साल के बारिश का रिकॉर्ड टूट गया। इस वर्ष अगस्त महीने में अब तक औसत से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो कि 1976 के बाद अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड है। वहीं जुलाई 2020 में औसत से करीब 10 प्रतिशत कम बारिश हुई, हालांकि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, सितंबर महीने में मॉनसून की गति मंद पड़ सकती है।

टूट गया 44 साल के बारिश का रिकाॅर्ड


आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र के अनुसार मॉनसून के संबंध में अब तक का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है। देशभर में मॉनसून का वितरण बेहतर व समरूप रहा है। अगस्त महीने में जोरदार बारिश हुई, मगर अगले महीने सितंबर में मॉनसून की गति धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकती है, लेकिन जिन इलाकों में अब तक कम बारिश हुई, वहां बारिश की गतिविधि बढ़ सकती है। आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, श्एक अगस्त से 28 अगस्त तक देशभर में 296.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि अगस्त के दौरान औसत बारिश 237.2 मिलीमीटर होती है। इसी प्रकार, देशभर में अगस्त में औसत से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 1976 में अगस्त महीने के दौरान औसत से 28.4 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि 1901 से लेकर 2020 के दौरान अगस्त में सबसे ज्यादा बारिश 1926 में हुई थी, जब औसत से 33 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड किया गया था।

Related posts

2 Thoughts to “अगस्त महीने में टूट गया 44 साल के बारिश का रिकाॅर्ड”

  1. SUNIL KUMAR VERMA

    Different style of news

  2. […] पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। उसे चतरा और रांची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर, […]

Leave a Comment