माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी पर टूटा योगी सरकार का कहर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार, राज्य में माफिया डाॅन और अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। योगी सरकार ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के एक अवैध तीन मंजिले भवन को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया। इसके गिरोह के 97 सदस्यों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।

माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी का ध्वस्त हुआ अवैध तीन मंजिला भवन

अब तक मुख्तार अंसारी की ₹ 66 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वहीं ₹ 41 करोड़ की अवैध आय की प्राप्ति का मार्ग बंद किया जा चुका है। वहीं योगी सरकार ने अपराध और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई को, आगे भी जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया है।

Related posts

Leave a Comment