बिहार सरकार का समाज कल्याण विभाग सितंबर महीने को, पोषण माह के रूप में मना रहा है। राज्य को कुपोषण मुक्त बनाने को लेकर राज्यव्यापी अभियान प्रारंभ हो चुका है। मुज्जफरपुर जिला भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इसी क्रम में आज जिला प्रोग्राम कार्यालय के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। वहां रंगोली सजायी गई तथा अन्य साज-सज्जा भी की गई। राज्य के शिशुओं और महिलाओं को सेहतमंद बनाने के लिए, पोषण की शपथ लेकर ‘पोषण माह 2020’ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन भी किया गया।
‘सही पोषण, देश रोशन’ के नारे के साथ पोषण माह का रंगारंग शुभारंभ
