देवघर और दुमका पुलिस ने दबोचे 13 साइबर अपराधी

देवघर पुलिस द्वारा आज साइबर अपराध रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत, 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह अभियान देवघर जिला के सरवां थाना अंतर्गत सारठ एवं दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र में चलाया गया। इस दौरान हुई छापेमारी में कुल 13 साइबर अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन, 30 सिम कार्ड, 06 एटीएम कार्ड और 02 बाइक जब्त किए हैं। पुलिस की निरंतर कार्रवाई से साइबर अपराधियों के बीच खलबली मच गयी है। वहीं इनकी गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल बढ़ा हुआ है।

Related posts