1 नवंबर को बिहार में जनसभा करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बिहार दौरे पर आएंगे। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं 3 नवंबर को वे पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फारबिसगंज में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की रैली में सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। मास्क के बिना रैली में जाने की अनुमति किसी को भी नहीं होगी। प्रधानमंत्री की सभा का प्रसारण एकसाथ 100 मैदानों में किया जाएगा। हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मैदानों में प्रधानमंत्री की सभा का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए सभी मैदानों में एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment