मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित

मुंबईः मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को, 93वें ऑस्कर पुरस्कार के लिए भारत की ओर से नामांकित किया गया है। इस फिल्म को ऑस्कर के लिए, सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म वर्ग में, भारत की ओर से भेजा जाएगा। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजे जाने वाली फिल्मों में ‘जल्लीकट्टू’ के अलावा शकुंतला देवी, शिकारा सहित कई और फिल्में भी रेस में शामिल थीं परंतु अंततः जल्लीकट्टू ने बाजी मार ली। 63 वें लंदन फिल्म महोत्सव में भी ‘जल्लीकट्टू’ की स्क्रीनिंग हुई थी। ये फिल्म एस हरीश और आर जयकुमार की किताब माओइिस्ट पर आधारित है जो इंसान और जानवरों के बीच की भावनाओं को बेहतरीन ढंग से दर्शाती है।

Related posts

Leave a Comment