एंड टीवी के बहुचर्चित हास्य धारावाहिक ‘भाभी जी घर पर हैं’ में, अब नेहा पेंडसे ‘गोरी मेम’ की भूमिका में दिखेंगी। इससे पहले वे ‘मे आइ कम इन मैडम’ धारावाहिक में भी काफी लोकप्रिय रह चुकी हैं। उनका कहना है कि उन्होंने गोरी मेम की भूमिका को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। आपको बता दें कि अब तक इस धारावाहिक में सौम्या टंडन अनीता भाभी ‘गोरी मेम’ का पात्र निभा रही थीं। पिछले 5 वर्षों से अनिता भाभी का पात्र निभाकर प्रसिद्ध हो चुकी सौम्या टंडन ने, अपने निजी कारणों से इस धारावाहिक को छोड़ दिया है। इसके बाद अब नेहा पेंडसे इस धारावाहिक में सौम्या टंडन का स्थान लेंगी। अब यह देखना काफी रोचक होगा कि नेहा पेंडसे दर्शकों पर अपना जादू किस प्रकार से चला पाती हैं।
‘भाभी जी घर पर हैं’ की नई ‘गोरी मेम’ बनी नेहा पेंडसे
