नई दिल्ली: बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी ने निलंबित कर दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है। दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सांसद हैं। सन् 2018 से पहले तक वे एच.डी. देवगौडा की जनता पार्टी में थे। सन् 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी और बसपा ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। इसके बाद सन् 2019 में बसपा ने दानिश अली को अमरोहा से लोकसभा का टिकट दिया। दानिश अली अमरोहा से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे।


बाद में कई मौकों पर उन्होंने अपनी गतिविधियों से पार्टी सुप्रीमो मायावती को नाराज किया। बसपा ने कांग्रेस से दूरी बना रखी है लेकिन दानिश अली ने इसके विपरीत राहुल गांधी से भी मिलने से परहेज नहीं किया। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में, वे पार्टी के आदेशों और निर्देशों की भी अवहेलना करने लगे थे। इस कारण बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी भी उनसे नाराज चल रही थीं। अंततः बसपा ने अपने सांसद दानिश अली को निलंबित कर दिया।

