नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी का बहुप्रतीक्षित, राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अभियान का श्रीगणेश किया। कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता उपस्थित थे। इस अवसर पर वहां मौजूद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये सदस्यता अभियान पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा। इसलिए ये सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल नहीं है। ये सदस्यता अभियान… एक पूर्णरूप से वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन भी है। उन्होंने कहा कि आज देश के गरीब का सबसे अधिक विश्वास हमारी नीतियों, निर्णयों और हमारे अपनाए हुए रास्तों के परिणामों में है। इसलिए हमें उस सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे परिवार में अगर किसी का जन्म होता है तो जितनी खुशी होती है, हमारे परिवार में शादी करके कोई बहू आती है तो परिवार के विस्तार का जो आनंद होता है… वही आनंद, बीजेपी में जब कोई नया सदस्य बनता है तो परिवार के विस्तार का आनंद होता है।