म्यांमार ने जी-20 ऋण सेवा निलंबन पहल के लिए जताया आभार

यांगूनः सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवने, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और राजदूत सौरभ कुमार ने, म्यांमार की राष्ट्रीय सलाहकार आंग सान सूकी से भेंट की। इस दौरान उनके बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा भी हुई। म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास की ओर से प्रदत जानकारी के अनुसार जनरल नरवने और विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने आंग सान सूकी को रेमेडीसविर दवा की 3000 शीशियां भेंट कीं। इनका उपयोग कोरोना के उपचार में किया जा सकेगा।

म्यांमार ने 31 दिसंबर, 2020 तक की अवधि के लिए, जी-20 ऋण सेवा निलंबन पहल के अंतर्गत, ऋण सेवा राहत प्रदान करने के भारत के निर्णय की सराहना की। विदेश सचिव ने कहा कि 31 मार्च 2021 तक, म्यांमार से आयात के लिए 1.5 लाख टन उड़द (विग्ना मुंगो) का कोटा है। इसके अलावा भारत और म्यांमार आपस में संपर्क परियोजनाओं, क्षमता निर्माण, बिजली और ऊर्जा, आर्थिक और व्यापार संबंधों को गहरा करने, लोगों को और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने और तीनों सेवाओं में अपने रक्षा आदान-प्रदान को व्यापक बनाने के लिए सहमत हुए।

Related posts

Leave a Comment