महाकुंभ के अवसर पर, विश्व के कोने- कोने से लोग पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। सभी के हृदय में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में स्नान करके, स्वयं को मोक्ष का भागी बनाने की कामना है। इसी क्रम में भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगायी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित थे।

भूटान नरेश ने प्रयागराज स्थित संगम में पवित्र स्नान करने के बाद, वहां पूजा- अर्चना भी की। इस दौरान वे काफी प्रसन्न दिखाई पड़े। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन व्यवस्था की सराहना की।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि –
‘‘यत्सेवया देवनृदेवतादिदेवर्षयः प्रत्यहमामनन्ति।
स्वर्गं च सर्वोत्तमभूमिराज्यं स तीर्थराजो जयति प्रयागः।।
महाकुम्भ- 2025 में आज भूटान के महामहिम नरेश जिग्म खेसर नामग्याल वांगचुक जी ने पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान कर पुण्य प्राप्त किया।’’
