वाराणसी में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ने देश के लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी स्थानीय भाषाओं में ही बातचीत करने का प्रयास करें। इससे स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को मजबूती मिलेगी। तभी हिंदी भाषा भी समृद्ध होगी। सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। इस प्रथम अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन वाराणसी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में किया गया है।
अमित शाह ने किया अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन
