मणिपुर के चुराचांदपुर में हुए आतंकवादी हमले में, सेना के एक अधिकारी और तीन जवानों सहित छः लोगों की दुःखद मृत्यु हो गयी। आतंकियों ने आइईडी विस्फोट से सेना के काफिले में शामिल वाहनों को निशाना बनाया।

घात लगाकर किए गए इस हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और 8 साल के बेटे की मृत्यु हो गयी। इस हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी के अलावा सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। आतंकियों के इस धमाके से क्षेत्र में लोग काफी डरे-सहमे दिख रहे हैं।