बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर, एनडीए गठबंधन में सीटों पर सहमति बन जाने का समाचार है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल जदयू के 110, भाजपा के 100 और लोजपा के 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन से हाल ही में अलग हुए हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर के भी एनडीए में जाने की संभावना है। ऐसे में यदि जीतन राम मांझी एनडीए के खेमे में शामिल होते है तो एक बार फिर से एनडीए के वर्तमान घटक दलों को, ‘हम’ के लिए कुछ सीटों को छोड़ना होगा। वस्तुतः श्याम रजक के राजद में शामिल होने के बाद से ही, इस बात की संभावना जतायी जा रही थी कि दलित जाति के समीकरण को साधने के लिए जदयू, मांझी को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करेगा।
एनडीए में बिहार विधानसभा सीटों पर बनी सहमति: सूत्र
