केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पीएम केयर्स फंड से मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस 500 बेड वाले कोविड अस्पताल में 125 आइसीयू बेड भी होंगे।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी ने बताया कि डीआरडीओे द्वारा निर्मित इस अस्पताल का संचालन पूरी तरह से गृह मंत्रालय के अधीन होगा। यहां कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों का इलाज पूरी तरह से निःशुल्क होगा। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक इस अस्पताल का निर्माण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा, औराई के पूर्व भाजपा विधायक रामसूरत राय, सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।