जेडीयू में होगी शरद यादव की घर वापसी !

पटना: बिहार के राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की जेडीयू में जल्द ही घर वापसी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार शरद यादव की, जेडीयू के कई नेताओं के साथ मुलाकात हो चुकी है। पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि जेडीयू को स्थापित करने में शरद यादव की भी अहम भूमिका थी। हालांकि इस बारे में पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार से अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। इसी कारण से इस विषय पर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है। वहीं शरद यादव के निकट सहयोगी अजित यादव ने मीडिया में लगायी जा रही अटकलों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि शरद यादव अगले एक-दो दिनों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके, सारी बातों को साफ कर देंगे।

Related posts

Leave a Comment