मणिपुर में म्यांमार के 9 बाइक जब्त, डीजल तस्करी की आशंका

म्यांमार मूल के नौ दोपहिया वाहनों को मणिपुर स्थित भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप परिगमन करते हुए पकड़ा गया। ये वाहन मणिपुर के मोरेह में, असम राइफल्स के जवानों द्वारा मोरेह-टी’ मिनाउ-न्यू समतल रोड क्षेत्र में, अवैध रूप से पाए जाने पर जब्त कर लिए गए। इन सभी दोपहिया वाहनों पर जेरिकेन लगे हैं। इससे अनुमान लगाया जा रह है कि इन वाहनों का उपयोग, भारत में डीजल की तस्करी के लिए संभवतः किया जा रहा था।

Related posts

Leave a Comment