अगर आप चाइनीज मोबाइल गेम पब-जी खेलने के प्रेमी रहे हैं और अब उसे नहीं खेल पाने से दुःखी हैं तो ये समाचार आपके लिए ही है। आपकी पीड़ा हरने के लिए फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सामने आए हैं। उन्हें आशा है कि आपकी उदासी जल्द ही दूर हो जाएगी। आप फिर से मोबाइल में गेम खेलने का आनंद, पहले की ही तरह उठा पाएंगे।
वस्तुतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान से उत्साहित, फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी मोबाइल गेम के क्षेत्र में कुछ नया करने की ठानी है। चाइनीज मोबाइल गेम पब-जी पर रोक लगने के बाद, खिलाड़ी कुमार अब एक नया मोबाइल गेम ‘फौ-जी लांच करने जा रहे हैं। इस मोबाइल गेम को खेलने वाले, सैनिकों के त्याग और बलिदान को भी समझ सकेंगे और उनसे प्रेरणा लेंगे। अक्षय कुमार ने घोषणा की है कि इस मोबाइल गेम से होने वाली आय का 20 प्रतिशत हिस्सा ‘भारत के वीर’ ट्रस्ट को दिया जाएगा। संभावना जतायी जा रही है कि ‘फौ-जी’ मोबाइल गेम जल्द ही लोंगों के बीच ‘पब-जी’ की तरह ही लोकप्रिय हो जाएगा।