कौन है ‘वो’- लोक जनशक्ति पार्टी के पोस्टर से उपजा विवाद!

आज द इंडियन एक्सप्रेस के दिल्ली संस्करण में, फुल पेज में छपे लोजपा के विज्ञापन से बिहार की राजनीति में विवाद उपजने की संभावना बन गयी है। विज्ञापन के नीचे लिखे स्लोगन में कहा गया है कि ‘वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, और हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए।

अब पक्तियों के बीच अनलिखी बातों का अर्थ निकालने वाले, राजनीति के जानकार इससे कई प्रकार के कयाास लगा रहे हैं। उनका संकेत है कि ये ‘वो’ कोई भी हो सकता है- राजद, जदयू या फिर भाजपा भी। कहा तो ये भी जा रहा है कि राजग गठबंधन में जीतन राम मांझी के आने से, चिराग पासवान कुछ सशंकित है।

Related posts

One Thought to “कौन है ‘वो’- लोक जनशक्ति पार्टी के पोस्टर से उपजा विवाद!”

  1. […] रघुवंश प्रसाद सिंह के पत्रों की टीस से अभी राजद उबर भी […]

Leave a Comment