बिहार की राजधानी पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस, राजद और रालोसपा के नेताओं ने जदयू की सदस्यता ली। जदयू सांसद ललन सिंह ने बरबीघा से कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार और गोविंदपुर से कांग्रेस विधायक पूर्णिमा यादव, राजद नेता और पूर्व मंत्री भोला राय, पंक्षी लाल राय और रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा को जदयू की सदस्यता दिलायी और पार्टी में उनका जोरदार स्वागत किया।
ललन सिंह ने तेजस्वी पर की सवालों की बौछार
सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें। उन्होंने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ ये बताएं कि उनके पिताजी रांची के जेल में आखिर क्यों बंद हैं? ललन सिंह ने तेजस्वी से जानना चाहा कि 32 साल तक जिन्होंने लालू यादव का साथ दिया, आखिर किस कारण से उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी? उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह जी किसी भी पार्टी के लिए एक धरोहर समान हैं।
[…] […]
[…] प्रसाद सिंह के पत्रों की टीस से अभी राजद उबर भी नहीं पाया था कि उन्होंने लालू […]
[…] नड्डा ने ‘जन जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’ कार्यक्रम का शुभारंभ […]