बिहार और झारखण्ड में भी सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी का त्योहार पूरे उमंग और उल्लास से मनाया जा रहा है। गली- मुहल्लों से लेकर मुख्य स्थानों और शिक्षण संस्थानों में भी माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। विशेषकर विद्यार्थी वर्ग, माता शारदे की आराधना में डूबा है। छोटे- बड़े पूजा पंडालोें में स्थापित माता वीणापाणि की प्रतिमा के दर्शन के लिए आस-पास से लोग पहुंच रहे हैं।

सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। विद्या की देवी की पूजा- अर्चना में वे भी भक्ति- भाव से शामिल हुए और माता के जयकारे लगाए। इस अवसर पर बच्चों ने श्रद्धा- भक्ति के साथ, ‘मां शारदे कहां तू वीणा बजा रही है’ सहित अन्य स्तुति और भजनों का सस्वर पाठ किया।