पटनाः बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पत्रों को लेकर राजनीतिक वातावरण गरमाने लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद से त्याग-पत्र देने के बाद, चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें जेल से ही पत्र लिखा। अब जेल से लिखे गए इस पत्र को लेकर ही, बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
लालू यादव का पत्र जेल मैन्यूअल का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन
उन्होंने लालू यादव के इस पत्र को जेल मैनुअल का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन बताया है। उन्होंने कहा कि सजा काट रहे लालू प्रसाद का जेल में दरबार लगाने से मन नहीं भरा, तो अब वे जेल मैनुअल की धारा-999 की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जेल मैनुअल की धारा-999 स्पष्ट रूप से कहता है कि कैदी की ओर से राजनीतिक पत्र व्यवहार नहीं किया जा सकता है। फिर रांची के होटवार जेल अधीक्षक ने लालू यादव को इसकी अनुमति कैसे दे दी? नीरस कुमार ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसके साथ ही वे यह जोड़ना भी नहीं भूले कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।
[…] जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह को फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया गया है। वे इस पद पर लगातार दोबारा निर्वाचित हुए हैं। इस बार उनके विरूद्ध राजद के मनोज झा खडे थे। परंतु आज राज्यसभा में ध्वनिमत से हरिवंश नारायण सिंह को फिर से उपसभापति चुन लिया गया। उनके निर्वाचन पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सदन के सभी सदस्यों ने बधाई दी। हरिवंश का जन्म बिहार के सिताबदियारा में हुआ था। उन्हें लंबे समय तक पत्रकारिता भी की। बाद में जदयू की ओर से राज्यसभा के लिए निवार्चित हुए। […]
[…] जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से लालू यादव के परिवार पर जोरदार हमला बोला है। […]