रैना ने बताया क्यों छोड़ी आइपीएल, तीन संबंधियों की हत्या से थे मर्माहत

क्रिकेटर सुरेश रैना ने आइपीएल से वापस लौटने के कारण का खुलासा एक ट्वीट के माध्यम से किया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ट्वीट किया है किया है कि पंजाब में उनके तीन संबंधियों की निर्मम हत्या कर दी गई और उनकी घायल बुआ अभी भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब पुलिस से इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा करने और इसमें शामिल अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की अपील की है।

सुरेश रैना ने बताया है कि कुछ दिन पहले, अज्ञात अपराधियों ने उनके फुफा की गला रेतकर हत्या कर दी। उनके साथ ही उनके दो बेटों और बुआ को भी बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान दोनों भाइयों की भी मृत्यु हो गयी। वहीं बुआ की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। रैना के अनुसार इस विभत्स घटना के पीछे के कारणों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। इस ह्दयविदारक घटना के बाद रैना का अपने परिवार और संबंधियों के बीच होना भावनात्मक रूप से बहुत ही जरूरी था। इसी कारण से वे आइपीएल दौरे से बीच में ही वापस लौट आए।

Related posts

One Thought to “रैना ने बताया क्यों छोड़ी आइपीएल, तीन संबंधियों की हत्या से थे मर्माहत”

  1. […] के प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर डीन मर्विन जोन्स का दिल का दौरा पड़ने […]

Leave a Comment