साल 2020 के 8 महीने गुजर चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी टॉप पर बनी हुई है। कोरोना वायरस की वजह से इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री लगभग तीन महीनों के लिए बंद पड़ी थी। वहीं, अब कई बड़ी फिल्में सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

13 मार्च को रिलीज हुई अंग्रेजी मीडियम, इस साल थिएटर में रिलीज होने वाली अंतिम फिल्म थी। इस दौरान केवल दो ही फिल्मों, तान्हाजी और बागी 3 ने ही विश्वस्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी 280 करोड़ के कलेक्शन के साथ, इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है।
[…] सप्लाई मामले में एनसीबी के समक्ष, फिल्म संसार के कुल 25 लोगों के नाम उगले थे। […]