जो राज्य सरकार नहीं कर सकी, उसे ग्रामीणों ने कर दिखाया

कटिहार के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतहनगर और तीनकोरिया के बीच स्थित पुल 2017 में टूट गया था। तब से दोनों ही ओर के प्रभावित लोग सरकार की ओर टकटकी लगाए बैठे थे कि वह एक बार फिर से पुल का निर्माण करवाकर उनके आवागमन को सुचारू करने का प्रयास करेगी। तीन साल बीत गए परंतु सरकार की कृपा दृष्टि इधर नहीं पड़ी। अंततः दोनों ओर के ग्रामीणों ने सरकार को छोड़ अपने उपर विश्वास किया और स्वयं ही श्रमदान करके एक चचरी पुल बना लिया। अब वे दोनों ओर से पैदल आवागमन कर पा रहें हैं। वहीं इससे पहले वे नाव की सहायता से आर-पार हुआ करते थे। चचरी पुल से जहां लोगों में प्रसन्नता है वहीं आसन्न विधानसभा चुनाव में भी वर्तमान जनप्रतिनिधि के विरूद्ध, ग्रामीणों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया होने की भी संभावना है।

Related posts

Leave a Comment