उरांव कार केयर का पूरे विधि-विधान से हुआ शुभारंभ

रांचीः हरमू के न्यू पीपर टोली में उरांव कार केयर नामक सर्विसिंग सेंटर का शुभारंभ आज पूरे विधि-विधान से किया गया। यहां पर कारों की सर्विसिंग की जाएगी। हरमू के चापू टोली से इटकी रोड स्थित आईटीआई को जोड़ने वाली नई सड़क पर स्थित इस कार केयर सेंटर में ग्राहकों की संतुष्टि का पूरा ध्यान रखा जाएगा। संस्थान के संचालक ने बताया कि इस नई सड़क के बन जाने से, इस मार्ग पर भी वाहनों का आवागमन काफी बढ़ गया है। ऐसे में यहां पर एक कार सर्विसिंग सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

Related posts

Leave a Comment