साहिबगंज: कालाजार से बचाव के लिए किया जा रहा दवा का छिड़काव

साहिबगंज जिला प्रशासन द्वारा कालाजार के वाहक बालू मक्खी या सैंड फ्लाई से बचाव के लिए दवा छिड़काव का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। जिले के मंडरो प्रखंड के गदरा और मसानिया गांव, बोरियो प्रखंड के खैरवा पंचायत तथा खिजुरखल पंचायत एवं अन्य ग्रामोद्योग में आईआरएस का छिड़काव किया जा रहा है।

आईआरएस का छिड़काव करता कर्मचारी

ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क है जिला प्रशासन

जिला प्रशासन, आम लोगों विशेषकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य को लेकर काफी सतर्क है। उन्हें कालाजार से बचाने के लिए बृहत स्तर पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को भी इस बारे में जागरूक किया जा रहा है। आपको बता दें कि कालाजार एककोशीय परजीवी ‘जीनस लिस्नमानिया’ के संक्रमण के कारण होता है। बालू मक्खी इस परजीवी का वाहक होती है। यदि इस बालू बालू मक्खी को पनपने से रोक दिया जाए तो जानलेवा कालाजार रोक नहीं फैलेगा और लोगों को इससे जान नहीं गवांनी पड़ेगी।

Related posts

Leave a Comment