छठव्रतियों ने दिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

सूर्योपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की धूम बिहार और झारखंड में विशेष रूप से देखने को मिल रही है। आज षष्ठी तिथि को छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान सभी नदी और जलाशय छठव्रतियों और श्रद्धालुओं से पटे पड़े थे। कोरोना को लेकर जारी सभी सरकारी दिशा-निर्देश धरे के धरे रह गए।

रांची के गंगानगर स्थित हरमू नदी के तट पर उमड़े छठव्रती और श्रद्धालु

कई स्थानों पर छठव्रतियों ने अपने घरों पर या उसके आसपास ही छोटे-छोटे तालाब बना लिए थे और वहीं पर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। सभी छठ घाट छठी मैया के गीतों से गूंज रहे थे। कल उद्याचलगामी सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चार दिनों के इस महापर्व का समापन हो जाएगा।

Related posts

One Thought to “छठव्रतियों ने दिए अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य”

Leave a Comment