प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया संगम स्नान

प्रयागराजः महाकुंभ संगम स्नान के लिए लोगों का जनसमुद्र उमड़ रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इसके पश्चात उन्होंने सूर्यादि देवताओं को, दोनों हाथों की अंजुली में गंगाजल भर कर अर्ध्य प्रदान किया। इस दौरान वहां उपस्थित पुरोहितों के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वहीं प्रधानमंत्री ने रूद्राक्ष की माला से मंत्र जाप भी किया। नरेंद्र मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद, गंगा मैया की पूजा- अर्चना भी की।

इससे पहले आज प्रातः प्रंधानमंत्री नई दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे। वे स्टीमर से त्रिवेणी संगम पंहुचे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे। स्टीमर यात्रा के दौरान संगम घाट पर उपस्थित जन समुदाय का प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। संगम स्थान के पश्चात प्रधानमंत्री ने अक्षय वट और बड़े हनुमान जी का भी दर्शन-पूजन किया।

Related posts

Leave a Comment