केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी कोरोना संक्रमित

केंद्रीय मंत्रियों का कोरोना संक्रमित होने का क्रम जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य मंत्रियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद, अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट करके इस बारे में लोगों को जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वे लोग पृथकवास में रहें और अपनी कोरोना जांच करा लें। उन्होंने कहा है कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर, उन्होंने आज कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है। वे पृथकवास में हैं और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment