देवघर पुलिस ने, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा थाना कांड संख्या (239/20) के नामजद अभियुक्त बृजमोहन द्वारी को, नगर थाना अन्तर्गत सुबोध होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 1 पिस्टल, 2 मैगजीन, 7.6 एमएम की 4 गोलियां और 1 मोबाईल भी जब्त किया है।

देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा को इस अपराधी के स्थानीय होटल में ठहरने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। उसी सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके पश्चात् अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उससे कई मामलों से पूछताछ कर रही है।