बिहार के बेरोजगार युवाओं को वर्ष 2021 में, नीतीश सरकार नौकरियों का धमाकेदार उपहार देने जा रही है। राज्य सरकार इस वर्ष सभी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने जा रही है। आपको स्मरण करा दें कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान रोजगार सृजन को लेकर नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष भी इस विषय को लेकर नीतीश कुमार पर काफी हमलावर था। इन सबसे सीख लेते हुए राज्य सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के शुरूआत में ही रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया है।

राज्य सरकार पौधा संरक्षण संभाग में जल्द ही 1175 पदों पर नियुक्ति करने जा रही है। कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द भरने का निर्देश दिया है। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत कुमार पहले ही अपने विभाग में 3800 से ज्यादा राजस्व कर्मियों की नियुक्ति को स्वीकृति दे चुके हैं।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने भी सभी विभागों से संबंधित रिक्तियां के विषय में जानकारी मांगी है ताकि उन रिक्त पदों पर बहाली की जा सके। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग ने भी हजारों पदों पर नियुक्ति शुरू कर दी है।