एनआईए ने माआवादियों के सहयोगी मृत्युंजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर आरोप है कि माओवादी नेतृत्व के साथ उसके करीबी संबंध हैं। लातेहार में 4 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में भी, उसके माओवादियों के साथ सांठ-गांठ की बात सामने आयी थी। इसके बाद से ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसे तलाश रही थी। अंततः मृत्युंजय कुमार सिंह एनआइए के हत्थे चढ़ गया।
माओवादियों का सहयोगी मृत्युंजय कुमार सिंह चढ़ा एनआइए के हत्थे
