श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के सिंहद्धार पर कई मूर्तियां स्थापित

अयोध्याः जैसे- जैसे 22 जनवरी की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे- वैसे मंदिर के प्रथम तल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के सिंहद्धार पर गज, सिंह, भगवान हनुमान और गरूड़ महाराज की मूर्तियां, पूर्व निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दी गई हैं। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर का स्वरूप अब धीरे-धीरे सामने आने लगा है। इन मूर्तियों और राम मंदिर के स्वरूप को लेकर जनमानस में काफी उल्लास का वातावरण है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वे वहां रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

इन मूर्तियों और राम मंदिर के स्वरूप को लेकर जनमानस में काफी उल्लास का वातावरण है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। वे वहां रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

Related posts

Leave a Comment