प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुर से आया दो ट्रक उपहार

अयोध्याः प्रभु श्रीरामचंद्र के लिए उपहारों और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में लगने वाले सामग्रियों के, श्री अयोध्या धाम में पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। आज प्रभु श्री रामचंद्र के ससुराल, नेपाल स्थित जनकपुर धाम से बड़ी संख्या में लोग, दो ट्रक उपहार लेकर अयोध्या पहुंचे। जनकपुर के महापौर के नेतृत्व में आए लोगों ने, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय को सारी उपहार सामग्री सौंप दी। दो ट्रकों में 1100 चंगेरा भार अर्थात 1100 टोकरियों में भर कर उपहार लाए गए हैं। इनमें फल, मेवा, मिठाई, सोने और चांदी के गहने, वस्त्र तथा अन्य सामग्रियां शामिल हैं।

वस्तुतः मिथिला संस्कृति के अनुसार, जब विवाहित बेटी का ससुराल में नूतन गृह प्रवेश होता है, तो मायके से उसे उपहार (भार सनेस) भेजा जाता है। इसी परंपरा को निभाते हुए जनकपुर धाम से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में, प्रभु श्री राम और माता सीता के लिए उपहार लाए गए हैं। इनमें पुत्री और दामाद दोनों के लिए बर्तन, वस्त्र, आभूषण, फल, मेवे और मिठाई आदि शामिल हैं। माता सीता के लिए सोने और चांदी के हार वहीं प्रभु श्री रामचंद्र के लिए चांदी के धनुष- बाण और खड़ाउं भी शामिल हैं।

जनकपुर के लोग माता सीता को अपनी पुत्री और प्रभु श्रीराम को अपना दामाद मानकर पूजते हैं। इसी कारण से पुत्री के नवीन गृह प्रवेश पर, उन्हें घरेलू आवयश्कता की हर वस्तु मायके से भेजी गई है।

Related posts

Leave a Comment